हर व्यक्ति अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता है I सबकी कोशिश रहती है कुछ नया करने की, शौहरत कमाने की, पर इतनी आसानी से सब कुछ कहाँ मिल पाता है I कुछ पाने के लिए हमको दिन रात एक करने पड़ते हैंI एक वक़्त ऐसा भी आता है जब हमारे पक्ष में कुछ भी नहीं हो रहा होता है, उस वक़्त हमें सही पल का इंतज़ार करना होता है, अपने धीरज को संभाल कर I जिंदगी बेवफा नहीं है, मौका देती है सबको, जब मिले फिर उस पर सवार होकर आगे बढ़ जाना होता हैI
मैं जमीं से हर रोज़
उफ़्क़ को सीढ़ी बना
कोशिश करता हूँ
आसमाँ की छाती चढ़ने की
फिसल कर बार बार
नीचे गिरता हूँ
डबडबाती नज़रों से
डूबता हूँ मैं
अपनी आँख के काले चाँद में
ढूंढ़ता हूँ सितारे
के किसी एक पर फंदा डाल
लटक जाऊँ,
यूँही लटका रहूँ रात भर
पकड़ विहान के तार को
सूरज की जानिब सवार हो जाऊँ
बस एक बार उस दोपहर के
सूर्ज सा चमकना चाहता हूँ मैं
संदीप व्यास
मई १७, २०१८
Picture Credit – http://fineartblogger.com/sunset-paintings-by-famous-artists/ – Wendy-Puerto