माँ का हम जब के जीवन में एक बहुत गहरा स्थान होता हैI सब के लिए माँ एक ऐसा शब्द है जो कई भावनाओ को उजागर करता हैI माँ किसी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत होती है तो किसी के लिए प्यार का समंदर, ऐसी ही भावना को रोशन करती है ये नयी कविताI
एक सुखद स्पर्श
एक सुनहरा क्षण
एक स्नेहदित छाँव
एक ममता भरा आँचल
सुदूर एक बच्चा चिल्लाया
माँ ओ माँ
ब्रह्माण्ड में आवाज़ गुंजी
माँ ओ माँ
और फिज़ाओ में तैर गयी
किस्से अनेक कहानियाँ अनेक
जो माँ से सुनी – सीखी
जमाना बदला
समय बदल गया
लेकिन माँ तू नहीं बदली I
प्रकाश कुमार
मई १, २०१८
Picture Credit – https://qz.com/929247/indian-mothers-have-just-got-the-best-career-booster-or-have-they/