आज बरसती बारिश में
कुछ पुरानी मुलाकातें मिलीं
यादों में भीगी सी
फिर सोचा
पहले मिलीं होती इस कदर
तो शायद ज्यादा बाँट लेते
कुछ तेरे मन को
कुछ मेरे मन को
ये सैलाब इस तरह न बहता आज
फिर देखो तो, हर तरफ
पानी ही पानी है
कुछ तेरी आँख का
कुछ मेरी आँख का
बस इंतज़ार है
रूबरू होने का
अगस्त ११, २०१८
Picture Credit – https://www.insbright.com/famous-love-couple-paintings/